बिना रोहित शर्मा के कैसी है पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी, इन 5 पॉइंट्स में समझ लीजिए

Updated on 18-11-2024 01:15 PM
​भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर चल रही है। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हो गए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस तरह तैयारी के साथ-साथ टीम इंडिया के सामने कुछ मुश्किलें भी खड़ी है। ऐसे में आइए जानते हैं पर्थ में खेलने जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी।

टीम इंडिया को खलेगी रोहित शर्मा की कमी


टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे यह तय है। रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में वे अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बेशक अपने फॉर्म में नहीं है, लेकिन इसके बावजूद टीम में उनकी मौजूदगी खिलाड़ियों को एक अलग ऊर्जा देने की काम करती। ऐसे में इस मोर्चे पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कमी निश्चित रूप से खलने वाली है।

शुभमन गिल हो चुके हैं चोटिल


भारतीय क्रिकेट टीम को पर्थ टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है। शुभमन गिल इंट्रा स्क्वाड के साथ प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए। उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में वे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ठीक-ठाक खेला था। ऐसे में रोहित के बाद पहले टेस्ट मैच में शुभमन के नहीं होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर दबाव बढ़ना तय है।


तीसरे नंबर पर देवदत्त पड्डीकल को मिल सकता है


शुभमन गिल के चोटिल के बाद के बाद अब तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पड्डीकल का नाम सामने आ रहा है। शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे यह तय है। पड्डीकल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ थे और उन्होंने दमदार खेल का प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में देवदत्त को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है उन्हें इसे बिल्कुल भी नहीं गंवाना चाहिए।


हर्षित राणा का हो सकता है टेस्ट डेब्यू


तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ हर्षित को तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में देखा जा सकता है। हर्षित प्रैक्टिस मैच में लगातार 140 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सबको खूब प्रभावित किया है। हर्षित के अलावा नीतिश रेड्डी को लेकर भी बात चल रही है कि उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है।


मोहम्मद शमी के लिए बढ़ सकता है इंतजार


रणजी ट्रॉफी में बंगाल के वापसी करते हुए दमदार खेल दिखाने वाले मोहम्मद शमी के लिए टीम इंडिया में फिर से खेलने के लिए इंतजार बढ़ सकता है। शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिलने वाला है। ऐसे में शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां करेंगे। टीम मैनेजमेंट चाहती है कि शमी कुछ समय और अपनी फिटनेस को परखें उसके बाद वे भारतीय टीम में वापसी करें।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…