बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की कैसे हुई शुरुआत, नाम की पीछे की क्या है वजह, जानिए सबकुछ

Updated on 14-11-2024 01:31 PM
नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा, 14 दिसंबर से ब्रेस्बेन में तीसरा, 26 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा और 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का 5वां मैच खेला जाएगा। आज हम आपको इन सीरीज के इतिहास के बारे में बताएंगे।

1996 में हुई थी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत


वैसे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच 1996 तक 50 टेस्ट मैच खेले गए थे। फिर 1996 में इसका नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कर दिया गया। सीरीज का नाम भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के सम्मान में रखा गया है। उस समय टेस्ट क्रिकेट में इन्हीं दो बल्लेबाजों के नाम 10 हजार से ज्यादा रन थे। 1996-1997 में पहला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच दोनों देशों के बीच खेला गया था।

16 में से 10 बार भारतीय टीम रही विजेता


अभी तक दोनों टीमों के बीच 16 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा चुकी है। इसमें भारत ने 10 सीरीज को अपने नाम किया है, जिसमें दो जीत ऑस्ट्रेलिया में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 5 में जीत हासिल की है। 2003–04 में हुई सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में एक बार ट्रॉफी जीता है। 2014-15 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी। उसके बार से हुई चार सीरीज में भारत विजेता रहा।

पहली बार सीरीज में होंगे 5 टेस्ट


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मुख्यत: 4 मैचों की होती है। पहली बार यह सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी। आखिरी बार 1991-92 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी। उसे अपने घर में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीता था। 1979-80 में एकमात्र बार दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारत ने उस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकमात्र टेस्ट सीरीज जीत थी।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…