मात्र 5.5 लाख रुपये में मिलेगा मकान, नवरात्रे में शुरू हो गई बुकिंग, ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Updated on 05-10-2024 12:15 PM
नई दिल्ली: कोरोना काल बीतने बाद से ही मकानों की कीमत (House Cost) में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। दिल्‍ली एनसीआर में तो मकानों की कीमतें लगातार चढ़ ही रही हैं। ऐसे में आपको कोई बेहद सस्ते में मकान देने की बात करे तो आपको भरोसा ही नहीं होगा। लेकिन यह छलावा नहीं बल्कि सच है क्योंकि कम आय वाले लोगों के लिए खुशखबरी आई है। सस्ते मकानों की योजना गाजियाबाद में लॉन्च हुई है।

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की कॉलोनी 'सिद्धार्थ विहार' में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के परिवारों के लिए सस्ते मकान की योजना आई है। इस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस के लिए मकान 5.35 लाख रुपये से शुरू होगा तो एलआईजी के लिए कीमत 12.58 लाख रुपये से शुरू होगा। इस योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

कहां है यह प्रोजेक्ट


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मेरठ जाने के लिए जब आप मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर निकलेंगे तो दिल्ली पार करते ही यूपी गेट के बाद बाईं तरफ इंदिरापुरम (Indirapuram) कॉलोनी आएगी। इस कॉलोनी के बाद हिंडन नदी और फिर सिद्धार्थ विहार (Siddartha Vihar) है। इसे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने डेवलप किया है। इसी कॉलोनी में प्रतीक ग्रुप की 40 एकड़ में फैली 'प्रतीक गैंड सिटी' है। प्रतीक ग्रुप ने ही वहां एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट 'प्रतीक ऑरेलिया' लॉन्च किया है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सरकार की टाउनशिप योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के परिवारों के लिए बनाई गई है।

मकानों की कीमत क्या है


ऐसे समय जबकि दिल्ली एनसीआर में दो बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपये के पार चली गई है, इस प्रोजेक्ट में मकान महज 5.5 से 12.5 लाख रुपये में वन बेडरूम का फ्लैट मिल सकेगा। वहां ईडब्ल्यूएस के लिए फ्लैट्स की कीमत 5.35 लाख रुपये से और एलआईजी परिवारों के लिए 12.58 लाख रुपये से शुरू होंगी। इसके लिए ग्रुप करीब 125 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।

क्या मिलेंगी सुविधाएं


प्रतीक ग्रुप की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस अलॉटियों को वन बीएचके का मकान मिलेगा। उनके लिए प्रोजेक्ट में दोपहिया वाहन की पार्किंग के लिए अलग से जगह मिलेगी। साथ ही प्रोजेक्ट में पर्याप्त हरा-भरा क्षेत्र का प्रावधानाा होगा, जहां बुजुर्गों के बैठने की जगह भी होगी। वे वहां टहल सकते हैं। साथ ही बच्चों के खेलने का स्थान भी डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही मल्टीपर्पज रूम जैसी कई आधुनिक सुविधाएं भी होंगी।

लोकेशन शानदार


सिद्धार्थ विहार कॉलोनी का लोकेशन बेहद शानदार है। नई दिल्ली के इंडिया गेट इस कॉलोनी से सिर्फ 20 मिनट की ड्राइव पर है। दिल्ली का आईटी बाजार नेहरू प्लेस 25 मिनट की ड्राइव पर जबिक अक्षरधाम मंदिर 10 मिनट की ड्राइव पर स्थित है। कॉलोनी से नज़दीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी है जो कि सिर्फ 2 मिनट की ड्राइव पर है। इस कॉलोनी से थोड़ी ही दूरी पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का गाजियाबाद स्टेशन है। भारतीय रेल का गाजियाबाद रेलवे स्टेशन भी इस प्रोजेक्ट से महज कुछ ही किलोमीटर दूर है। इसके अलावा, यह प्रोजेक्ट आईजीआई एयरपोर्ट और प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

नवरात्रे में खुल गया है रजिस्ट्रेशन


इस प्रोजेक्ट में रजिस्ट्रेशन या बुकिंग नवरात्रे के पहले दिन यानी 3 अक्टूबर से खुल चुकी है। इसमें आप 18 नवंबर 2024 तक रिजस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म के साथ 25 हजार रुपये जमा कराने होंगे। यदि एलआईजी श्रेणी में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको 60 हजार रुपये जमा करना होगा।

कहां मिलेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म


इस प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रुप के ऑफिस से लिया जा सकता है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक की गाजियाबाद और एनसीआर स्थित चुनिंदा शाखाओं से भी यह फॉर्म लिया जा सकता है। यहां एक चीज ध्यान देने योग्य है, कि इस योजना में वहीं व्यक्ति फॉर्म भर सकेंगे, जिनके पास तहसीलदार के यहां से जारी वैलिड आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) हो। ईडब्ल्यूएस के लिए आमदनी की सीमा साल भर में तीन लाख रुपये है जबकि एलआईजी के लिए आमदनी की सीमा साल में छह लाख रुपये है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…