नई दिल्ली । होंडा कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर के 2.5 करोड़ यूनिट्स सेल करने का नया रेकॉर्ड बनाया है। होंडा कंपनी ने यह माइलस्टोन 20 साल में हासिल किया। कंपनी ने इस स्कूटर की पहली 1 करोड़ यूनिट्स सेल करने में 15 साल का वक्त लिया। बाकी अगली 1.5 करोड़ यूनिट्स सेल करने के लिए कंपनी ने सिर्फ 5 साल का ही समय लिया। यह स्कूटर में भारत में सबसे पहले बीएस6 कंप्लायंट इंजन के साथ आया था।
कंपनी ने बीते साल नवंबर में इस स्कूटर का 20वी एनीवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था। होंडा एक्टिवा 20वीं एनीवरसरी एडीशन लुक के मामले में रेगुलर एक्टिवा से ज्यादा आकर्षक है। इसे सिंगल मेट मेचर ब्राउन कलर में लॉन्च किया गया है। होंडा एक्टिवा के इंजन और फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा 6जी में बीएस6 कंप्लायंट 109.5सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस धांसू स्कूटी में एलईडी हेडलाइट, 12 इंच की फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन समेत अन्य फीचर्स हैं।इस स्कूटी के साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज है, वहीं फ्रंट पर वाइट और येलो कलर के स्ट्राइप्स बेहद आकर्षक लगते हैं। एक्टिवा के इस खास एडिशन में ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर लगा है।