नई दिल्ली । जानीमानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की लेटेस्ट बाइक एच'नेस सीबी 350 मॉडर्न क्लासिक की कीमत बढ गई है। यह बाइक कंपनी ने सितंबर 2020 में लॉन्च की थी। इस बाइक को डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो वेरियंट में लॉन्च किया गया था। इस बाइक को 1.85 लाख से 1.90 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया गया था। अब इस बाइक की कीमत 1.86 लाख रुपये से 1.92 लाख रुपये तक हो गई है। एक मॉडल की कीमत में 1500 रुपये वहीं दूसरे वेरियंट की कीमत 2500 रुपये बढ़ी है।
होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। होंडा की इस कार में 348.36सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.8 बीएचपी पावर और 30 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। होंडा की यह बाइक स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम (एचएचवीसीएस) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी) जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस है। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है।