नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी होंडा इस साल भारत में नई हाइब्रिड कार लॉन्च करेगी। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने यह घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह कार होंडा की पॉप्युलर कार होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन होगा। इस कार की थाइलैंड में सेल पहले ही शुरू हो चुकी है। भारत में यह कार दिवाली से पहले लॉन्च कर दी जाएगी। होंडा सिटी भारत में सबसे पॉप्युलर प्रीमियम सिडैन है।
कंपनी ने पिछले साल जुलाई में इस कार का लेटेस्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। नई होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है और यह 14.64 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में कार के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। 6,000 आरपीएम पर इंजन 121 पीएस का पावर और 4,300 आरपीएम पर 145 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि सीवीटी वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।पांचवीं जेनरेशन वाली 2020 सिटी सेडान वी, वीएक्स और झेडएक्स इन तीन वेरियंट्स में आई है। होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट 1.5 एल आई-वीटेक इंजन से पावर्ड होगा और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और सीवीटी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।