जमैका । वेस्ट इंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे माइकल होल्डिंग ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकरी तारीफ की है। होल्डिंग ने कहा है कि शमी आज विश्व के बेहतरीन गेंदबाज हैं और उसका कारण उनकी अच्छी लाइन और लेंथ हैं। इससे बल्लेबाजों को उनका सामना करने में परेशानी होती है। होल्डिंग ने साथ ही कहा कि शमी कभी भी खराब गेंदें नहीं फेंकते हैं और उनके पास गेंद को लगातार सही जगहों पर पिच करने की क्षमता है, इससे बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी होती है। होल्डिंग ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘ आपके पास तेज गति हो, पर उसे संभालने के लिए नियंत्रण भी होना चाहिए। शमी कद में ज्यादा लंबे नहीं हैं और न ही बहुत ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी करते हैं पर उनके पास नियंत्रण है।’ उन्होंने कहा, ‘आप शमी को हर जगह गेंद डालते नहीं देख सकते, जब गेंदबाज ऐसा करता है तो बल्लेबाज उन गेंदों को जाने देता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप लगातार सही जगहों पर गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाज पर आक्रमण करते हैं तो इससे ज्यादा से ज्यादा दबाव बढ़ता है। यही शमी की वास्तविक ताकत है।’