बेंगलुरु। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ ही कई नई तकनीकें सीखी हैं। दोनों टीमें यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र (साई) में है। कोचिंग स्टाफ भी इसी केंद्र पर है पर सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए टीमें अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करके अपना काम उस पर जमा कर रही हैं। महिला टीम की उपकप्तान सविता ने कहा, ‘इससे पहले इन ऐप का इस्तेमाल सप्ताह की गतिविधियां तय करने के लिए कोचिंग स्टाफ ही करता था जो बाद में हमसे साझा की जाती थी।’ उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हम सभी गूगल डॉक्स और गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल अपना काम और डेटा जमा करने के लिए कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मुख्य कोच या वैज्ञानिक सलाहकार से वीडियो कॉल पर इस पर चर्चा की जाती है।’ अब टीम बैठकों और टीम कॉन्फ्रेंस में गूगल मीट या जूम का इस्तेमाल आम हो गया है। वहीं पुरुष टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हमारा सहयोगी स्टाफ इसी परिसर में है पर हम व्यक्तिगत बैठकों के लिए जूम कॉल का इस्तेमाल करते हैं जिनमें आहार , मैच विश्लेषण वगैरह पर बात की जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा गूगल मीट पर टीम बैठकें होती हैं। हमने यह सब लॉकडाउन में ही सीखा है। इससे हम परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के भी संपर्क में रह सकते हैं।’