नई दिल्ली । डीपी वर्ल्ड और एनआईआईएफ के संयुक्त उद्यम हिंदुस्तान इन्फ्रालॉग प्राइवेट लिमिटेड (एचआईपीएल) ने मुंबई के न्हावा शेवा बिजनेस पार्क मुक्त व्यापार क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। न्हावा शेवा बिजनेस पार्क एक विशेष इकाई है, जो जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) सेज की सह-डेवलपर है। डीपी वर्ल्ड और एनआईआईएफ ने संयुक्त बयान में कहा कि कंपनी ने जेएनपीटी के साथ परियोजना के लिए पट्टा करार किया है। मुक्त व्यापार क्षेत्र (एफटीजेड) 60 साल के दीर्घावधि के पट्टे पर है। यह जेएनपीटी से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसमें आधुनिक बुनियादी ढांचा मसलन विशेष बहु-उत्पाद और तापमान नियंत्रित भंडारगृह तथा सुरक्षा प्रणाली वाले कंटेनर यार्ड की सुविधा मिलेगी।