नई दिल्ली। वर्तमान में बड़ी खर्च कटौती के बाद भारती की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प अब अपनी क्षमता विस्तार करने पर जोर दे रही है। कंपनी की वित्त वर्ष 2022 में क्षमता विस्तार पर 800-1,000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। कंपनी हाल के महीनों में आई उम्मीद से बेहतर रिकवरी को दोखते हुए ये कदम उठा रही है। अप्रेल-जुलाई अवधि में कंपनी हर महीनें औसतन 2.61 लाख यूनिट की बिक्री करती रही है। लेकिन सितंबर-जनवरी की अवधि में कंपनी की बिक्री प्रति महीने 5.91 यूनिट के आंकड़े पर पहुंच गई है। अगर बाजार में मांग और बढ़ती दिखती है तो कंपनी क्षमता विस्तार पर और खर्च करने को तैयार है। गौरतलब है कि कोविड के कारण आई मंदी को देखते हुए कंपनी ने वर्तमान साल के लिए अपनी कैपेक्स योजना में कंपनी ने कटौती कर दी थी।