नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 6-सीटर एसयूवी हेक्टर प्लस लॉन्च कर दी। भारतीय बाजार में कंपनी ने हेक्टर प्लस चार वेरियंट लेवल में उतारी है। इसकी शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये है। हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसका लुक हेक्टर से अलग बनाते हैं।यह नई एसयूवी मूलरूप से 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी का 6-सीटर मॉडल है। साथ ही इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं। एमजी हेक्टर प्लस में हेक्टर से अलग क्रोम फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), नए एलईडी हेडलैम्प, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना, नए फ्रंट और रियर बंपर, बोल्ड दिखने वाले स्किड प्लेट्स और ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं। हेक्टर प्लस में तीन लाइन में 6-सीट्स हैं, जिनमें दूसरी लाइन 2 कैप्टन सीट हैं। कैप्टन सीट्स के साथ स्लाइड और रेक्लाइन फंक्शन मिलते हैं। एसयूवी में स्मोक्ड सीपिया लेदर सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट्स, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग और 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। हेक्टर प्लस के इंजन 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी से लिए गए हैं। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 पीएस की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। हेक्टर प्लस में भी एमजी मोटर की आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी दी गई है, जिसमें 55 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। नई हेक्टर प्लस एसयूवी में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर हैं। हेक्टर प्लस में 6-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-तरह से पावर अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट ओपनिंग, स्मार्ट स्वाइप ऑटो टेलगेट ओपनिंग, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर हैं।