भोपाल । अदालतों में 5 सितंबर तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई होगी। वकील काफी समय से अदालतों में नियमित सुनवाई करने की मांग कर रहे हंै, लेकिन मौजूदा हालातों में हाईकोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई की व्यवस्था बरकरार रखी है। जारी आदेश में हाईकोर्ट, जिला कोर्ट और मातहत अदालतों में 5 सितंबर तक सीमित सुनवाई के निर्देश जारी किए हैं।