नई दिल्ली । हेल्थकेयर 2020 में दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स से दमदार रहा है। हेल्थकेयर इस साल 61 पर्सेंट उछला है। सेक्टर की कंपनियों ने इस साल जबर्दस्त रिटर्न दिया है। यहां हम 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाली आठ दिग्गज कंपनियों की बात कर रहे हैं जिनके शेयरों में 200 पर्सेंट से ज्यादा की उछाल आई है। सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों का दाम इस साल लगभग 10 गुना हो गया है। 31 दिसंबर 2019 को 70.50 रुपये पर रहा कंपनी का शेयर इस साल 30 दिसंबर को 717.80 रुपये हो गया। इस हेल्थकेयर कंपनी के शेयरों की कीमत पिछले एक साल में पाँच गुना हो गई है। 31 दिसंबर 2019 को 144.68 रुपये पर ट्रेड कर रहा शेयर 30 दिसंबर 2020 को 703.55 रुपये पर पहुंच गया था। एक्सिस डायरेक्ट के मुताबिक शेयर में मजबूती बनी रह सकती है और यह 825 रुपये तक जा सकता है।