नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की टाटा सफारी साल 2021 में एक नए नाम और अवतार के साथ आ रही है, जो कि टाटा ग्रेविटास है। टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी टाटा ग्रैविटास को टाटा सफारी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बताते हुए रिवील किया है और यह धांसू एसयूवी अगले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।
टाटा ग्रैविटास लॉन्च का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो में टाटा ग्रेविटास को दुनिया से रूबरू कराया था। टाटा मोटर्स ने अपने आइकॉनिक ब्रैंड सफारी के बारे में बताया कि इसका प्रोडक्शन मॉडल टाटा ग्रेविटास है और इसकी जल्द ही बुकिंग शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी टाटा मोटर्स की सबसे महंगी एसयूवी होगी। फिलहाल टाटा हैरीयर कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है, जिसके टॉप वेरियंट की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है। न्यू टाटा सफारी मानी जाने वाली ग्रेविटास 7 सीटर के बारे में कंपनी का दावा है कि यह फुल साइज एसयूवी इंटीरियर, डिजाइन और टेक्नॉलजी के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में धांसू है और कंपनी ने इसे लेटेस्ट ओमेगार्स प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है, जिसपर लैंड रोवर की कारें डिवेलप की जाती हैं।2021 टाटा सफारी कहें या टाटा ग्रेविटास की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई टाटा हैरियर से ज्यादा होगी।
हालांकि, डिजाइन के मामले में कुछ हद तक हैरियर से मिलती-जुलती होगी। इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 170बीएचपी तक की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा ग्रैविटास को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी टाटा ग्रैविटास को 6 और 7 सीट ऑप्शन में लॉन्च करेगी और इस कार का एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर और महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी न्यू महिंद्रा एक्सूयवी 500 2021 जैसी कारों से मुकाबला होगा।