किसानों को 31 मई तक चुकाना है कर्ज
भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों का 85 करोड़ रुपये ब्याज भरेगी। प्रदेश के इन 16 लाख किसानों को 31 मई तक कर्ज चुकाना है। राज्य सरकार ने कर्ज चुकाने की अंतिम समय सीमा 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई कर दी थी। वहीं, केंद्र सरकार से भी 47 करोड़ रुपये की ब्याज सहायता मिलने की उम्मीद है। यह बात गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताई। गृह मंत्री ने बताया कि 31 मई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कभी भी, कहीं भी मजदूरों के बीच जा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाएगा। इन सभी को भी शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण मिलेगा। मिश्रा ने कहा कि देश में जितनी भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हुई है, उसमें से एक तिहाई सिर्फ मध्यप्रदेश में खरीदा गया है। 116 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं अब तक खरीदा जा चुका है। यह आंकड़ा 124 लाख मीट्रिक टन पहुंचने का अनुमान है। जिन जिलों में उपार्जन का काम प्रभावित हुआ था, वहां 31 मई तक खरीदी की जाएगी। किसी भी किसान को घबराने की जरूरत नहीं है। 16 लाख किसानों का 85 करोड़ रुपये ब्याज सरकार भरेगी। केंद्र सरकार से भी 47 करोड़ रुपये की ब्याज सहायता मिलने की उम्मीद है। अल्पकालिक कृषि ऋण चुकाने के लिए अंतिम तारीख पहले ही बढ़ाकर 31 मई की जा चुकी है।