रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व राजधानी रायपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने प्रदेश सरकार से निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज़ का खर्च निर्धारित करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मरीजों को भर्ती कर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को भी अनुमति दी है। इलाज के खर्च निर्धारित नहीं होने की वजह से मरीजों से मनमाने ढंग से लाखों रुपये वसूल किया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता सुन्दरानी ने कहा कि निजी अस्पतालों ने अपने मन से इलाज का खर्च निर्धारित कर लिया है और इस संकट की घड़ी में मरीजों को लूटा जा रहा हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
भाजपा प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि हम शुरू से कहते रहे कि निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च सरकार निर्धारित करें परंतु कोरोना की लड़ाई में जैसे प्रदेश सरकार ने मनमानी करने और करने देने का मन बना लिया हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के लगातार विस्तार और बिस्तर के आभाव, व्यवस्था के आभाव में हर वर्ग को आज निजी अस्पताल का रुख करना पड़ रहा हैं। सम्पन्न व्यक्तियों सहित माध्यम वर्ग व गरीब वर्ग को भी मज़बूरी में निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा हैं।निजी अस्पताल की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार बिना देर किए बिना किसी किंतु परंतु के तत्काल निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज का खर्च निर्धारित करें। उन्हीने सरकार से आग्रह किया है कि इस संकट की घड़ी में इलाज का खर्च सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया जाए ताकि इस कोरोना के इलाज के लिए किसी भी वर्ग को भटकना न पड़े। साथ ही उन्होंने गरीब वर्ग व मध्यम वर्ग के मरीजों का निजी अस्पताल में इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की भी मांग की है।