AGM से पहले रिलायंस के 35 लाख निवेशकों के लिए गुड न्यूज, हर शेयर पर 400 का फायदा
Updated on
28-08-2024 05:49 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक गुरुवार यानी 29 अगस्त को हो रही है। कंपनी के 35 लाख निवेशकों के साथ-साथ शेयर मार्केट को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। हालांकि पिछली एजीएम के बाद से कंपनी के शेयर का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्सेज के मुकाबले कम रहा है। इस दौरान रिलायंस के शेयरों में करीब 21% तेजी आई है जबकि सेंसेक्स में लगभग 25% की वृद्धि हुई। इसके बावजूद रिलायंस का शेयर निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा है क्योंकि इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली लिस्टेड कंपनी है।
इस साल अब तक आरआईएल के शेयरों ने 17% की बढ़त के साथ बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसकी तुलना में सेंसेक्स में इस साल अब तक लगभग 13% की वृद्धि हुई है। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि रिलायंस की एजीएम में कंपनी के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी रिटेल और डिजिटल बिजनस की लिस्टिंग के बारे में कोई घोषणा कर सकते हैं। हालांकि पिछले साल भी निवेशक यही उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन अंबानी ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की। जेफरीज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि जियो अगले साल करीब 112 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ लिस्ट हो सकती है। साथ ही निवेशकों को उम्मीद है कि अंबानी O2C (तेल से लेकर रसायन) बिजनस में रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री पर भी कोई खुलासा कर सकते हैं।
ग्रोथ का इंजन
इसके अलावा निवेशक न्यू एनर्जी बिजनस पर अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं। विश्लेषकों को लगता है कि यह कंपनी के ग्रोथ का अगला इंजन होगा। रिलायंस जामनगर में एक मेगा ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स विकसित कर रही है। इसमें सोलर पीवी, एनर्जी स्टोरेशन, इलेक्ट्रोलाइजर, फ्यूल सेल और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गीगा फैक्ट्रीज बनाने की योजना है। हालांकि एनालिस्ट्स को लगता है कि इसमें निवेश की रफ्तार धीमी है। निवेशक न्यू एनर्जी बिजनस में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि आरआईएल अगले दशक में अपने लिए पिछले 40 वर्षों की तुलना में एक अलग भविष्य देखता है। बोर्ड में अगली पीढ़ी के तीन सदस्यों को शामिल किया गया है। साथ ही मुकेश अंबानी कम से कम अगले 5 साल के लिए चेयरमैन बने रहेंगे। एजीएम से पहले ग्लोबल ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने आरआईएल के शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस 3,440 रुपये कर दिया है। इसी तरह मॉर्गन स्टेनली ने भी इसका टारगेट प्राइस 3,416 रुपये रखा है। बुधवार को कंपनी का शेयर फ्लैट 2995.75 रुपये पर ट्रेड बंद हुआ।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…