कहां तक जाएगी कीमत
दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 87,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर को छू गई। पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 3,,200 रुपये से अधिक की मजबूती आई है। जानकारों का कहना है कि एमसीएक्स पर सोने को 72,550-72,270 रुपये पर समर्थन और 73,050-73,300 रुपये पर प्रतिरोध मिल रहा है। इसी तरह चांदी को 86,300-85,500 रुपये पर समर्थन और 87,750-88,400 रुपये पर प्रतिरोध मिल रहा है।