नई दिल्ली । गोल्ड में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई। आज सोना 21 रुपये की गिरावट के साथ 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। सुबह 10 बजे यह 38 रुपये यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 49303 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह इसने 49282 रुपये का न्यूनतम और 49375 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना भी 38 रुपये की गिरावट के साथ 49285 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 389 रुपये बढ़कर 48,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,137 रुपये की तेजी के साथ 64,726 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,589 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 24 पैसे की गिरावट देखी गई और मूल्य घटकर 73.48 रुपये प्रति डॉलर रह गया।