मुंबई । पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद सोने के भाव में शुक्रवार को फिर गिरावट आई है। वहीं चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोना अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 9000 रुपए सस्ता हो चुका है। मल्टीपल कमोडिटी एक्सचेंज (एमचीएक्स) पर वायदा सोना गिरावट के साथ 47,411 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुले, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें थोड़ी तेजी आई और सुबह 10.30 बजे 5 अप्रैल को डिलिवरी होने वाला वायदा सोना 33 रुपए की गिरावट के साथ 47,475 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रहा था। वहीं 05 मार्च की डिलिवरी वाली वायदा चांदी 68,506 रुपए के भाव पर खुली और अभी यह 192 रुपए की तेजी के साथ 68,684 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।