मुंबई । सोने की कीमतों में बुधवार को जोरदार गिरावट देखी गई है, चांदी भी तेजी से गिरी है। अब तक सोना 7300 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरा है, जबकि चांदी करीब 11,600 रुपए प्रति किलो तक गिर चुकी है। गिरावट के साथ खुली चांदी लगातार गिरती ही चली गई। सोमवार को चांदी 66,535 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी, जो बुधवार को 304 रुपए की गिरावट के साथ 66,231 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली। चांदी ने शुरुआती कारोबार में ही 66,045 रुपए प्रति किलो तक का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। हालांकि, चांदी अपने ओपनिंग प्राइस से ऊपर नहीं जा सकी। मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 70 रुपये की तेजी के साथ 66,712 रुपये प्रति किलो हो गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.62 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।