मुंबई । नए साल 2021 में भारत में सोने और चांदी की चमक और बढ़ेगी और इसके दाम आसमान छू सकते हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 में सोने की कीमत 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, वहीं चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 90,000 रुपए तक हो सकती है। एमसीएक्स पर नए साल के पहले दिन सुबह वायदा सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,195 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं वायदा चांदी भी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,208 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी और रिवाइवल अभी अनिश्चितता के दौर में है। इस वजह से निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश पर दांव लगा सकते हैं।