नई दिल्ली । सोने
और चांदी की
कीमतों में मंगलवार
को भी तेजी
आई है। सप्ताह
के दूसरे ही
कारोबारी दिन सर्राफा
बाजारों में सोने-चांदी के दाम
तेजी के साथ
खुले। 24 कैरेट सोने के
भाव में 155 रुपये
की तेजी आई
है। सोना 155 रुपये
उछलकर 51401 रुपये पर खुला।
वहीं चांदी 1696 रुपये
की बढ़त के
साथ ही 67630 रुपये
पर खुली। विदेशों
में इन दोनों
की कीमतों में
तेजी है। आर्थिक
सुस्ती, अमेरिका-चीन के
बीच तनाव और
डॉलर में कमजोरी
से सोने और
चांदी में आगे
भी तेजी रहने
की संभावना है।
जानकारों के अनुसार
निवेशकों में सोने
और चांदी के
प्रति आकर्षण अभी
बरकरार है क्योंकि
कोरोना महामारी के कारण
वे इसे निवेश
का सुरक्षित विकल्प
मानते हैं।