नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी में तेजी का माहौल है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 198.00 रुपये की तेजी के साथ 47439.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 634.00 रुपये की तेजी के साथ 70763.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46400 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सोने के भाव में गिरावट की बात करें तो शीर्ष पर पहुंचने के बाद से यह अब तक 8800 रुपये सस्ता हो गया है। सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, चांदी 7300 रुपये सस्ती हो गयी है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम में 19 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी आई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं इससे पहले सोमवार को चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया था। अब इसके दाम 646 रुपये बढ़कर 69,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।