नई दिल्ली । घरेलू बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी में तेजी आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। वहीं चांदी के दाम में भी उछाल आया है। चांदी में 606 रुपये प्रति किग्रा की तेजी आई है। वहीं पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी 65,208 रुपये प्रति किग्रा पर थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 347 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमतों में भी बुधवार को अच्छा उछाल दर्ज किया गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में 606 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। अब इसके दाम 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।