नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोमवार को यहां सोने और चांदी में तेजी आई है। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सोना 185 रुपये बढ़कर 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 49,572 रुपये प्रति दस ग्राम थे। वहीं चांदी के भाव में भी तेजी बनी रही। वैश्विक बाजारों की तेजी का समर्थन पाकर यहां भी चांदी का भाव 1,322 रुपये उछलकर 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 66,834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,885 डालर प्रति औंस पर जबकि चांदी 26.32 डालर प्रति औंस पर रही। जानकारों के अनुसार डालर में नरमी के चलते सोने के दाम में यह बढ़त आई है।