रायपुर। मोहरेंगा से एक किलोमीटर दूर पर रविवार की दरम्यानी रात 1.30 बजे मवेशी भरकर ले जा रहे वाहन को गांव वालों ने घेराबंदी रोक लिया। उसके बाद वाहन में भरे मवेशियों को नीचे उतार दिया और वाहन में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि खरोरा समीप ग्राम भरवाडीह और मोहरेंगा के बीच एकोरेक्स कंपनी के बाजू में गांव वालों ने 407 व छोटा हाथी वाहन क्रमांक 6646 में लाए जा रहे करीब 25 जानवरों को गौ तस्करों के हाथ से ग्रामीणों ने पकड़ा था। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटा हाथी चालक और गाड़ी को थाना ले आई। वहीं 407 का चालक मौके से फरार हो गया। 407 को मौके पर ही छोड़ दिया गया था, जिसमें अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। ट्रक मालिक व चालक यशवंत पटेल पिता सीता राम पटेल भिलाई ने बताया कि उसे भिलाई के केजीएन ट्रासपोर्ट कम्पनी के शोनू द्वारा भेजा गया है। जहां फोन द्वारा किसी व्यक्ति ने मेरी गाड़ी को खड़े करवाया। वहीं मवेशियों को लाने ले जाने का आरटीओ का परमीशन के बारे में कोई जवाब नही दिया। जांच अधिकारी एएसआई आरएस शर्मा ने बताया कि सीजी-22/ एस /6646 और आग के हवाले किये 407 के वाहन चालकों को जांच दायरे में रख मामले की जांच की जा रही है। वहीं वाहन को आग के हवाले करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।