छिंदवाड़ा जबलपुर । जिले की 8 युवतियों को बालाजीपुरम घुमाने के बहाने देहव्यापार के लिए नागपुर ले जाए जाने का मामला सामने आया है। इससे पहले की ये युवतियां नागपुर पहुंचती बैतूल पुलिस ने इन युवतियों को ले जाने वाले तस्करों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 8 युवतियों सहित एक बुलेरो वाहन भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपी जिले के निवासी बताए गए हैं। बैतूल पुलिस पकड़े गए आरोपियों और युवतियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कुछ युवतियों को एक वाहन में भरकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही दुनावा टोल बैरियर पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-04-बीसी-3624 को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से इन्हें दबोच लिया गया। इस दौरान बुलेरो वाहन में 8 युवतियों को बरामद किया। सभी ने पूछने पर बताया कि उन्हें बालाजीपुरम घुमाने का बोलकर देह व्यापार के लिए जबरन नागपुर ले जाया जा रहा था। इसके बदले 5-5 हजार रूपये देने की बात भी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि बरामद की गई युवतियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उनके परिजनों को बुलाया गया है।
एक महिला आरोपी समेत दो हिरासत में
एसपी ने बताया कि जिले में मानव दुव्यापार करने वाले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला प्रियंका वर्मा उर्फ रश्मि वर्मा पिता राजकुमार वर्मा निवासी पातालेश्वर और नीलेश उर्फ लल्ला पिता लालचंद डेहरिया निवासी कोसमी परासिया, धारा सिंह पिता टीकाराम चौहान निवासी कुकडा किरार मोहखेड़ को अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सभी पर अनैतिक देहव्यापार अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।