घर के पास मिल रहा है मुफ्त इलाज और दवा

Updated on 29-12-2020 12:25 AM

बिलासपुर स्लम क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों, गरीबों के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से उन्हें घर के पास ही मुफ्त ईलाज और दवा मिल रही है। यह योजना उनके लिए वरदान है। यह कहना हैं रोजी मजूदरी करके अपना जीवन यापन करने वाले श्री शिव मंगल दास बंजारे का जिसने शिविर में अपना ईलाज कराया है। विगत नवम्बर माह से अब तक 176 शिविरों के माध्यम से 12 हजार से अधिक गरीबों का मुफ्त ईलाज योजना के तहत किया गया है। 

बिलासपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्र. 63 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् लगाये गये शिविर में अपना ईलाज कराने पहुंचे शिवमंगल खुद ही एक प्राइवेट अस्पताल में मजदूर का काम करते हैं लेकिन उस अस्पताल में ईलाज के लिए उसे पैसे खर्च करने पड़ते लेकिन शिविर में उसका मुफ्त में इलाज हो गया। उसके बीपी और शुगर की जांच भी हुई और निशुल्क दवा मिली। देवनगर कोनी निवासी 50 वर्षीय महिला श्रीमती पुष्पा बेंदरे को हाई ब्लड प्रेशर और घुटने में परेशानी थी। शिविर में उसका ईलाज किया गया और बीपी, शुगर जांच कर डाक्टर ने दवाई दी। श्रीमती पुष्पा ने बताया कि अस्पताल जाने पर उसे घंटों इंतजार करना पड़ता लेकिन यहां उसे आसानी से ईलाज मिल गया। इसी तरह 34 वर्षीय महिला श्रीमती पुष्पा कश्यप को सर्दी के साथ खुजली की परेशानी है साथ ही उसका बच्चा भी सर्दी, बुखार से पीडि़त था। मां और बच्चे का यहां इलाज हो गया। श्रीमती उर्वशी चतुर्वेदी हाथ पैर में झुनझुनी और कमर दर्द का इलाज कराने आयी उसे दवाई के साथ साथ टॉनिक भी दिया गया। उसने बताया कि पहले वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करायी जहां उसका हजारो रूपये खर्च हुआ लेकिन ठीक नहीं हो पायी। शिविर में किये गये इलाज पर उसने संतोष जताया।

बिलासपुर शहर के विभिन्न वार्डों मे योजना के तहत् लगने वाले शिविरों में सैकड़ों की संख्या में लोग अपना बीमारियों का नि:शुल्क ईलाज कराने पहुंचते हंै। वे इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति हृदय से आभार भी व्यक्त करते है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी बस्ती, घर, दरवाजों तक पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, उनकी जांच एवं दवाईया उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न बीमारियों का ईलाज भी किया जा रहा है।  योजना के तहत डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ के साथ दवाईयों सहित मेडिकल मोबाईल यूनिट श्रम क्षेत्रों मेे पहुंच रही हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन और मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था के साथ वहां के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत विगत नवम्बर माह से वार्ड एवं बस्तियों में शिविर लगाकर लोगों का ईलाज किया जा रहा है। अब तक 176 शिविर के माध्यम से 12 हजार 300 से अधिक मरीजों का मुफ्त जांच एवं ईलाज किया गया। इनमें से 2 हजार 300 मरीजों का लैब जांच भी किया गया, 12 हजार से अधिक मरीजों को मुफ्त दवा वितरित की गई। लाभान्वित मरीजों में से 7 हजार 800 से अधिक मरीज श्रमिक वर्ग के है।  

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
दुर्ग।  संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने संभाग आयुक्त कार्यालय कक्ष में  अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। संभाग आयुक्त ने सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुख…
 08 January 2025
कोरबा ।  नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत राज्य में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु राज्य में गठित स्टेट लेवल मॉनिटरिंग एण्ड इंप्लिंटेशन कमेटी की बैठक के निर्णय अनुसार जारी एसओपी…
 08 January 2025
राजनांदगांव।  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री…
 08 January 2025
राजनांदगांव।  संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर…
 08 January 2025
राजनांदगांव।  जिले में स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित…
 08 January 2025
रिसाली। रिसाली नगर निगम में 16 करोड़ रुपये से अधिक के सफाई ठेके को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और एमआईसी मेंबरों ने टेंडर प्रक्रिया पर…
 08 January 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने शाल-श्रीफल भेंटकर सद्गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सद्गुरु…
 08 January 2025
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में मिशन अस्पताल पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने अतिक्रमण दस्ते ने अवैध कब्जा को हटाना शुरू किया है। करोड़ों की सरकारी जमीन…