नई दिल्ली । चालू महीने में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी इस सीरीज को 14 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह जानकारी भी कन्फर्म कर दी है। लॉन्च इवेंट वर्चुअल होगा और इसकी शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से रात 8:30 बजे से होगी। कंपनी ने इस इवेंट का ऑफिशल इन्वाइट भी रिलीज कर दिया है। इसमें गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की टैगलाइन 'वेलकम टू द एव्हरीडे इपीक' है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन- गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पेश कर सकती है।
नई सीरीज में कंपनी मौजूदा गैलेक्सी एस20 सीरीज से बेहतर कैमरा, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन ऑफर करने वाली है। गैलेक्सी एस21 सीरीज की सबसे खास बात होगी कि इसमें एस पेन सपॉर्ट भी मिलेगा। अब तक कंपनी केवल अपने गैलेक्सी नोट सीरीज में ही एस पेन ऑफर करती थी। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी एस21 में 6.2 इंच का डाइनैमिक अमोलेड 2x डिस्प्ले मिलेगा। बात अगर एस21 प्लस मॉडल की करें तो कंपनी इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। इन दोनों डिवाइस में 120एचझेड तक के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ पैनल मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इनमें कंपनी एचडीआर 10+ सपॉर्ट भी ऑफर करने वाली है। प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होने के कारण ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इन डिवाइसेज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रटेक्शन के साथ अंडर-स्क्रीन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। लीक के अनुसार इन डिवाइसेज में 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ सैमसंग का लेटेस्ट एक्सनोस प्रोसेसर मिलने वाला है। स्मार्टफोन्स माइक्रो एसडी कार्ड्स को सपॉर्ट करेंगे या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। ओएस के तौर पर फोन्स में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इनमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा इस सीरीज का टॉप-एंड स्मार्टफोन होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 10 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल (अल्ट्र-वाइड-ऐंगल) सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक्सीनोस का लेटेस्ट चिपसेट लगा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 6.8 इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गैलेक्सी एस21 4,000 एमएएच और गैलेक्सी एस21+ 4,800 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। फोन में 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इन डिवाइसेज में वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मिलने की उम्मीद है।