नई दिल्ली । बेहतरीन
कारें बनाने वाली
कंपनी एमजी भारत
में अपनी फुल
साइज एसयूवी एमजी
ग्लास्टेर लॉन्च करने जा
रही है। हाल
ही में कंपनी
ने इस कार
के एक खास
फीचर से विडियो
टीजर में पर्दा
उठाया है। इस
कार बीएमडब्ल्यू की
तरह ऑटो पार्क
असिस्ट फीचर दिया
गया है। यह
एसयूवी भारत में
फोर्ड इंडेव्यार और
टोयोटा फार्च्यूनर जैसी कारों
को टक्कर देगी।
इस कार को
कंपनी कई बार
टीज कर चुकी
है। मजी ग्लास्टेर
तीन लाइन सीट्स
वाली फुल साइज
एसयूवी है। भारतीय
बाजार में इसकी
टक्कर टोयोटा फार्च्यूनर,
फोर्ड इंडेव्यार और
महिंद्रा अल्टूरास
जैसी एसयूवी से
होगी। ग्लॉस्टर का
इंटीरियर काफी प्रीमियम
होगा। इसमें लेदर
अपहोस्ट्री मिलेंगी। कैबिन में
प्रीमियम और सॉफ्ट-टच मटीरियल
का अधिक इस्तेमाल
देखने को मिलेगा।पावर
की बात करें,
तो इसमें 2.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल इंजन
मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड
मैन्युअल और 6-स्पीड
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन
होंगे। यह इंजन
220बीएचपी की पावर
और 360एनएम टॉर्क
जेनरेट करता है।
चीन में आने
वाली मैक्सस डी90
में 215बीएचपी पावर वाला
2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल
इंजन मिलता है,
जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स से लैस
है। कंपनी ग्लॉस्टर
में भी डीजल
इंजन का ऑप्शन
दे सकती है।
एसयूवी में ऐम्बिएंट
लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक
एसी, 8-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी,
पैनोरमिक सनरूफ और 12.3-इंच
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर
मिलेंगे। एमजी अपनी
इस प्रीमियम एसयूवी
के साथ ग्राहकों
को पर्सनलाइजेशन के
कई ऑप्शन भी
देगा।