भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में युवक द्वारा अपने दोस्त पर ही साठ हजार की अड़ीबाजी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पैसे ना देने पर अपने दोस्त को धमकाते हुए कहा कि उसके पास फरियादी का एक अश्लील वीडियो है, जिसे वायरल कर वह उसे बदनाम कर देगा। थाना पुलिस के अनुसार 2 बी सेक्टर सुभाष कॉलोनी मैं रहने वाले 30 वर्षीय देवेंद्र पटेल पिता तुलसीराम ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह एक प्रेस में काम करते हैं। उनका दोस्त बलराम शर्मा पहले भोपाल में रहता था, जो अब दूसरे शहर मे है। बीते दिनों अचानक बलराम ने उन्हें फोन कर गाली गलौज का धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि उसके पास देवेंद्र की आपत्तिजनक वीडियो है, और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर वह देवेंद्र को बदनाम कर देगा। आरोपी ने देवेंद्र से कहा यदि बदनामी से बचना है, तो वह उसे 60 हजार की रकम दे दे और अगर उसे रकम नहीं मिली तो वह आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर देगा। मामले की लिखित शिकायत फरियादी ने थाना पुलिस से की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने बलराम के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बलराम के फिलहाल इंदौर में होने की जानकारी सामने आई है, जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।