मप्र के चार शहर टॉप 20 में शामिल

Updated on 21-08-2020 06:59 PM

भोपाल । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर पहला नंबर पर रहा है। इंदौर ने लगातार चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड पाया है। वहीं प्रदेश के कुल चार शहर टॉप 20 में शामिल हुए हैं। इनमें सातवें नंबर पर भोपाल, 13वें पर ग्वालियर और 17वें पर जबलपुर रहा है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सीएम शिवराज सिंह से बात करते हुए बताया कि जब एक बार वे इंदौर आए थे तो उनके जापानी मित्र ने उसने कहा था कि मैं शहर में गंदगी ढूंढने निकला था लेकिन मिली नहीं। केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है जब दूसरे देश जहां सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है, वहां के लोग ऐसी बात कहें। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार भोपाल की रैंकिंग सुधकर 7वें नंबर पर आ गई है। पिछले साल यह 19वें नंबर पर था। इस बार भोपाल को 6 हजार में से 5066.31 अंक मिले हैं। इसके पहले हुए सर्वेक्षण में भोपाल को एक बार सबसे स्वच्छ राजधानी भी घोषित किया जा चुका है, लेकिन इस बार यह खिताब नहीं मिला। ग्वालियर शहर इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में 46 अंकों की छलांग लगाकर 59 से 13 वें नंबर पर पहुंच गया है।इस बार 10 लाख आबादी वाले स्वच्छ शहरों की सूची में जबलपुर ने 17 वीं रैंक हासिल की है। इस बार शहर की रैंकिंग गिर गई है। जबलपुर को सिटीजन फिडबैक में अवॉर्ड मिला है। छोटे शहरों में मध्य प्रदेश के खरगोन ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं उज्जैन को 12वां, बुरहानपुर को 14वां, सिंगरौली को 15वां और छिंदवाड़ा को 16वां स्थान मिला है। जबलपुर जिले की नगर पालिका परिषद सिहोरा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटिजन लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिए पुरुस्कार मिला है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह पुरस्कार प्रदान किया, साथ ही निकाय को राज्य में 11वां स्थान एवं पश्चिम जोन में 67वां स्थान प्राप्त हुआ। जो कि पिछले वर्ष के स्वच्छता परिणामों से बेहतर है। स्वछता सर्वेक्षण रैंकिंग में सिवनी 134 से 82 पायदान आगे बढ़कर 52 वे नंबर में आ गया है। पहली बार के सर्वेक्षण में सिवनी 178 वें स्थान पर रहा था। अब भी स्वच्छता अभियान में कमियां है जिसके कारण सिवनी टॉप रैंकिंग में स्थान नहीं बना पा रहा है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक्स में मंगलवार से चलते फिरते अस्पताल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस स्थित समत्व…
 07 January 2025
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश की बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह खंड-2 में आयोजित की गई। जिसमें 9 फरवरी को भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने का…
 07 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कुलगुरु प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी को सौंपा। प्रो. त्रिपाठी ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी…
 07 January 2025
मप्र में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल 2024 में प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें रिकॉर्ड 7.25 करोड़ से ज्यादा लोग सिर्फ उज्जैन पहुंचे।…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की देश में क्या रैंकिंग है? सीएम ने जब मंच से ये सवाल पूछा तो प्रमुख सचिव हेल्थ संदीप यादव और एमडी नेशनल हेल्थ मिशन डॉ.…
 07 January 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई है। उन्होंने भरी मीटिंग में कहा कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलाथ…
 07 January 2025
श्रीमान मैं निर्दोष हूं...बिल्डर नीतेश ठाकुर ने हम पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। होशंगाबाद रोड पर एक कीमती जमीन का सौदा किया था। नीतेश हमारा पार्टनर है। इस सौदे…