जांजगीर-चांपा, (ईएमएस)। घर से 35 हजार रुपए की मोबाइल की चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने बुधवार को जेल दाखिल किया है। मामला पामगढ़ थाने का है। पुलिस के अनुसार हरिराम कश्यप पिता भीषम लाल ने 14 जुलाई को पामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात को अपनी दो मोबाइल जिसकी कीमत 35 हजार है उसे चार्जिंग में लगाकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो उसका मोबाइल गायब था। किसी अज्ञात चोर ने दोनों मोबाइल को पार कर दिया था। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को ढूंढ निकाला। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भिलौनी निवासी राजेश कुमार यादव पिता भुजबल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह हीला हवाला करता रहा। फिर उसके रात के लोकेशन के बारे में संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा गया और उसी घर के आसपास संदिग्ध स्थिति में पाए जाने की जानकारी उसे दी गई तब वह टूट गया। बताया जा रहा है कि वह इस दिन चार एंड्रायड मोबाइल की चोरी किया था। चोरी की मोबाइल को वहां खड़ी बस के नीचे रख दिया था। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के चारों मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सबूत पाए जाने पर उसे बुधवार को जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एसएल टोंडे, एएसआई ताम्रकार, प्रआ. राजकुमार चंद्रा सहित टीम का योगदान था।