त्रिवेंद्रम। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान आईएम विजयन आजकल कोरोना महामारी से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को खाना खिलाकर उनकी सहायता में लगे हैं। लॉडाउन के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विजयन को जब पता चला कि उनके आसपास में करीब 50 प्रवासी श्रमिक फंसे हैं तो विजयन ने उन्हें खाना पहुंचाने का विचार किया। विजयन ने कहा , ‘हालांकि राज्य सरकार ने उनके लिए भोजन का प्रबंध किया है, पर मैंने और मेरे कुछ दोस्तों ने उन्हें रात का खाना पहुंचाने का फैसला किया है। ‘
विजयन अपने चार दोस्तों की सहायता से हर रात 50 से अधिक लोगों के लिए खाना तैयार कर रहे हैं और उसे भेज रहे हैं। विजयन ने कहा, ‘मेरे एक दोस्त ने अपनी रसोई इस्तेमाल के लिए दी है। हम वहीं खाना बना रहे हैं। हम खाने में बदलाव भी करते रहते हैं।’ उन्होंने कहा कि कठिन समय में अपने घरों से दूर रह रहे लोगों की सहायता करना हमारा भी फर्ज है।’