नई दिल्ली । आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सख्ती से सभी नियमों का पालन होना चाहिये। जिससे टूर्नामेंट में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आये। वाडिया ने कहा, ‘‘ सभी टीम मालिक खिलाड़ियों और इसमें शामिल होने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के बारे में बहुत ज्यादा चिंतित हैं क्योंकि अगर संक्रमण का एक भी मामला सामने आ गया तो । आईपीएल बेकार हो जाएगा। ’’ वीवो के प्रायोजक के हटने को लेकर उन्होंने कहा कि चीनी कंपनी की जगह कोई और प्रायोजक आ सकता है इसलिए इसपर ज्यादा विचार की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि बीसीसीआई ने टाइटल प्रायोजन के लिये क्या फैसला किया है। जहां तक टीम मालिकों की बात है सभी आईपीएल को सफल बनाना चाहते हैं। ’’ मौजूदा आर्थिक माहौल में वाडिया को उम्मीद है कि प्रायोजक जुड़ने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे, भले ही टीम प्रायोजक हों या फिर आईपीएल प्रायोजक। उन्होंने कहा, ‘‘सभी प्रायोजक कड़ी मेहनत करेंगे लेकिन यह आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जायेगा। ’’ बीसीसीआई ने टीमों को 16 पेज की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) भेजी है ताकि टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी तरह से हो सके, जिसमें खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, टीम अधिकारियों और मालिकों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना होगा।