ओरलैंडो । अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में कोरोना संक्रमण के 21,683 नए मामले आए हैं। संघीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार यह संख्या महामारी की शुरुआत के बाद, एक दिन में, सामने आई सबसे अधिक संख्या है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, थीम पार्क और रिजॉर्टों में जाने वाले लोगों से एक बार फिर मास्क लगाने की अपील की गई है।
बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार के बीच फ्लोरिडा अमेरिका में वायरस का नया केंद्र बन गया है। देश के सभी नए मामलों का करीब पांचवा हिस्सा फ्लोरिडा से ही आ रहा है। राज्य विधायिका के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डेसैंटिस ने अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और टीके की आवश्यकताओं का विरोध किया है, और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों एवं पाबंदियों का पालन कराने से संबंधी स्थानीय अधिकारियों के अधिकारों को सीमित कर दिया है।
अगले माह से स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने के मद्देनजर डेसैंटिस ने छात्रों द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। नए मामलों की पुष्टि शुक्रवार को हुई और इन्हें शनिवार को अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों की वेबसाइट पर जारी किया गया। आंकड़े दर्शाते हैं कि सनशाइन स्टेट में संक्रमण के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं।
फ्लोरिडा में महज एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 17,093 नए मामले आए थे। टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले फ्लोरिडा में सर्वाधिक 19,334 मामले सात जनवरी को दर्ज किए गए थे। इस सप्ताह राज्य में संक्रमण से 409 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या 39,000 हो गई है। मार्च 2020 में संक्रमण से राज्य में पहली मौत हुई थी और अगस्त 2020 के मध्य में संक्रमण का प्रसार जोर पर था। तब सात दिन की अवधि में 1,266 लोगों की मौत हुई थी।
डेसैंटिस ने संक्रमण में तेजी के लिए मौसम में बदलाव को कारण बताया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि फ्लोरिडा में कोरोना वायरस के मामले पिछले एक सप्ताह में 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं, जबकि राज्य में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने के मामले पिछले साल के चरम पर पहुंचने के करीब है।