कलेक्टर द्वारा नियमों के उल्लंघन पर पाँच बारों के लाइसेंस निलंबित

Updated on 28-12-2020 09:50 PM

इन्दौर मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स माफ़िया और ड्रग्स कारोबार के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने के निर्देश पर रविवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बार फिर से ठोस कार्रवाई की है। इन्दौर पूर्व के पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को प्रेषित प्रतिवेदन में यह बताया था की इन्दौर में ड्रग माफ़िया के विरुद्ध की गई कार्यवाही में गिरफ़्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक़ इन्दौर शहर में संचालित पब और बार में प्रतिबंधित नार्को ड्रग्स का सेवन अवैध रूप से किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी के ड्रग एडिक्ट हो रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन में विडोरा पलासिया, टेम्परेचर, क्रॉस विन्डस जंजीरवाला, ठरकी पब नवलखा, एफ़ बार मारबेला देवास नाका, -टूवेस्ट वेस्टर्न, औरा पब, प्राइड कनाडिया, वीवीआईपी तुकोगंज और फ़ीचर्स पब के नाम शामिल हैं।  इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर मनीष सिंह ने विगत दिनों इन्दौर में छह बार और पब के लाइसेंस 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिए थे। जिले में ड्रग माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही को प्रभावी बनाते हुए रविवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त कार्यवाही करते हुए इन्दौर के  पिचर्स  बार, विडोरा  बार, =एमसी स्कवेयर बार, सुंदरवन बार एवं प्राइड होटल बार को बिना अनुज्ञप्ति के मादक द्रव्यों का विक्रय करने पर आगामी आदेश तक बार लायसेंस के निलंबन की कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही ओरा पब, वेस्ट वेस्टर्न, -टू बार एवं ठर्की पब को आगामी आदेश तक आबकारी विभाग द्वारा दी जाने वाली  एलएल-2, एफएल-3, एफएल-4, एफएल-4 और एफएल-5  अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र  घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि इन्दौर में ड्रग कारोबार में गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में इन पब और बार का ड्रग कनेक्शन पाया गया है। 

कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ड्रग माफिया के विरूद्ध गई कार्यवाही में गिरफ्तारशुदा आरोपियों की पूछताछ में उनके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पिचर्स  बार, विडोरा  बार, =एमसी स्कवेयर बार, सुंदरवन बार एवं प्राइड होटल बार में प्रतिबंधित नारको ड्रग का उपयोग अवैध रूप से किया जाना बताया गया है। जो कि मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 17 के अन्तर्गत मादक द्रव्य का विक्रय बिना अनुज्ञप्ति के अपराध है, साथ ही इनका यह कृत्य आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 के अन्तर्गत निर्मित सामान्य अनुज्ञप्ति की शर्त-12 तथा स्वापक औषधियां एवं मनोत्तेजक नियम 1985 के नियम 65- का उल्लंघन है। कलेक्टर द्वारा अनुसंधान की कार्यवाही को प्रभावी करने के लिए आगामी आदेश तक इनका बार संचालन बंद रखने एवं बार लायसेंस निलंबित करने के आदेश दिये गये हैं। कलेक्टर सिंह ने उपरोक्त अनियमितताओं के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए सात दिवस की अवधि में अपना पक्ष समक्ष में रखने के लिए कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय निर्णय लिया जाकर उचित वैधानिक कार्यवाही जायेगी।

इसी तरह कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपियों की पूछताछ में दी गई जानकारी अनुसार बिना अनुज्ञप्ति के मादक द्रव्यों का विक्रय करने पर ओरा पब, वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार एवं ठर्की पब को आगामी आदेश तक आबकारी विभाग द्वारा दी जाने वाली  एलएल-2, एफएल-3, एफएल-4, एफएल-4 और एफएल-5  अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र  घोषित किया है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…