नई दिल्ली । कोरोना के चलते चल रहे लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने 42 करोड़ गरीबों और जरूरतमंदों को 53,248 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दे दी है। ये राहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत दी जा रही है। पैकेज के तहत सरकार ने गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों को नकद भुगतान देने की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों को दो चरणों में 20,344 करोड़ रुपये की आर्थिक राहत दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने 100 फीसदी महिलाओं को खाते में ऐलान की गई रकम पहुंचा दी है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 100 फीसदी यानि 2.81 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को 1,407 करोड़ की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 16,394 करोड़ का भुगतान किया है। इससे 8.19 करोड़ लाभार्थियों के खाते में सीधे 2,000 रुपये की वित्तीय मदद पहुंचाई गई। इसके अतिरिक्त पैकेज के तहत 2.3 करोड़ बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को कुल 4,313 करोड़ की सहायता की गई।