रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स ने त्योहारी सीजन को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों में रियायत देने की मांग की है. व्यापारियों ने किराना दुकानों के समय में बढ़ोतरी की मांग की है. चेंबर ऑफ कामर्स ने कहा कि सुबह 6 से 10 के बजाय 8 से दोपहर 2 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए. अभी शासन ने जो नियम बनाए है, उस हिसाब से लोगों को सिर्फ 4 घंटे मिलेंगे. इस वजह से दुकानों में बेवजह लोगों की भीड़ दिख सकती है.
चेंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष लोकेश जैन ने बताया कि किराना व्यावसायियों को दो दिनों तक छूट दी गई है, लेकिन आगामी त्योहारों को देखते हुए अप्रत्याशित भीड़ बाजार में बढ़ सकती है, जो पिछले 7 दिनों से घर पर है वे बाहर निकलेंगे. शासन ने जो 6 से 10 बजे का समय निर्धारित किया है, उसे बढ़ाकर 8 से 2 बजे तक किया जाए. साथ ही थोक वितरण विक्रेता प्रणाली को भी छूट दी जाए.
आगामी त्योहार को देखते जो फुटकर व्यापारी हैं वे विशेष रूप से छूट की मांग करना चाहते हैं. राखी एक बहुत बड़ा त्योहार है, इसे देखते हुए फुटकर व्यापारी चाहते हैं कि 4 घंटे का अलग से समय दिया जाए. हम सोशल डिस्टेंसिंग और सभी प्रकार के निर्धारित नियमों के अनुसार व्यापार करना चाहते हैं.