नई दिल्ली: LGBTQ कम्युनिटी के लिए काम करने वाले अमेरिकी NGO GLAAD की सीईओ CEO सारा केट एलिस को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सारा पर आरोप हैं कि उन्होंने एनजीओ की रकम का इस्तेमाल अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए किया है। सारा इस एनजीओ की प्रेसिडेंट भी हैं और इसके वित्तीय लेन-देन को भी देखती हैं। सारा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एनजीओ की रकम से न केवल महंगे हवाई सफर किए हैं बल्कि महंगे होटल में भी रुकी हैं। साथ ही उन्होंने घर में बने ऑफिस का भी रेवोनेशन एनजीओ की रकम से कराया है। इन सब चीजों में करोड़ों रुपये का खर्च आया जिसका भुगतान एनजीओ ने किया। ये सारी जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आई हैं।स्विट्जरलैंड में 7 दिन के लिए बुक किया था होलिडे हाउस
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जनवरी में सारा और उनके दोस्तों के लिए स्विट्जरलैंड में सात दिन के लिए सात कमरों वाला लग्जरी होलिडे हाउस (Chalet) बुक किया गया था। इसका खर्चा NGO GLAAD ने उठाया था। रिपोर्ट के मुताबिक यहां हफ्तेभर रुकने का खर्च 5 लाख डॉलर (करीब 4.20 करोड़ रुपये) आया था। सारा और उनकी टीम यहां देवास में हुए वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने आए थे। न्यूयॉर्क टाइम्स को मिले डॉक्यूमेंट के अनुसार सारा ने यहां एक दिन स्कीइंग भी की थी।इसका भुगतान भी NGO ने ही किया था।
घर के ऑफिस रेनोवेशन में खर्च किए 17 लाख रुपये
सारा पर घर के ऑफिस रेनोवेशन में लाखों रुपये खर्च करने का भी आरोप है। सारा ने कथित तौर पर लॉन्ग आइलैंड में अपने घर के ऑफिस को अपग्रेड कराने में 20 हजार डॉलर (करीब 17 लाख रुपये) खर्च किए थे। इसमें उन्होंने एक झूमर भी लगवाया था, जिसका खर्च भी NGO के खाते में जोड़ा गया।
साल में कर डाली 30 बार हवाई यात्रा
न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में पाया गया है कि सारा ने लिमिट से ज्यादा हवाई सफर किया और उसका भुगतान NGO की ओर से किया गया। सारा को साल में 4 बार ही NGO के खर्चे पर हवाई सफर की अनुमति थी। बावजूद इसके उन्होंने साल में 30 बार हवाई यात्रा की। यह सफर उन्होंने फर्स्ट क्लास टिकट पर किया। यही नहीं, NGO के कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार सारा को साल में छुट्टियां बिताने के लिए 25 हजार डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) का अलाउंस दिया गया था। लेकिन उन्होंने साल 2022 में तीन हफ्ते की छुट्टियों के लिए ही NGO को 15 हजार डॉलर का बिल भेज दिया।
सारा का किया बचाव
न्यूयॉर्क टाइम्स के इन आरोपों पर GLAAD ने सारा का बचाव किया है। GLAAD के प्रवक्ता रिचर्ड फेरारो ने इस बात से इनकार किया कि सारा ने स्विट्जरलैंड में आलीशान यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि यह एलिस और उनकी टीम की दावोस यात्रा का खर्च एरियाडेन गेट्टी फाउंडेशन से मिले दान से उठाया गया था। वहीं सारा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।