लंदन। फॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी चेस कैरी ने कहा है कि एफवन रेस अपने तय समय पर ही होगी। फॉर्मूला वन में ऑस्ट्रेलिया के सत्र की पहली रेस की घटना दोहराने से बचना चाहता है जब एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बारद मैकलारेन टीम हट गई थी और रेस रद्द करनी पड़ी थी। एफ वन सत्र की शुरुआत अब ऑस्ट्रिया में पांच और 12 जुलाई को दो रेस के साथ होगी। कैरी ने कहा, ‘अगर कोई टीम रेस नहीं कर पाती है तो इससे रेस रद्द नहीं होगी। मुझे नहीं लगता है कि मैं यहां बैठकर परिणामें के बारे में कुछ कह सकता हूं। लेकिन हमने व्यवस्था तैयार की है कि संक्रमण मिलने की स्थिति में रेस रद्द नहीं होगी।’उन्होंने कहा, ‘अगर ड्राइवर को संक्रमण होता है तो टीमों के पास रिजर्व ड्राइवर उपलब्ध हैं।’ कैरी ने कहा कि रेस के लिए रवाना होने से पहले टीम के सदस्यों को कोरोना वायरस परीक्षण होगा और फिर इसके बाद प्रत्येक दो दिन में परीक्षण होंगे। बीच में अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो दूसरा ड्राइवर रखा जाएगा।