मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को भारतीय रुपया 12 पैसे नीचे आया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.23 पर खुला, और गिरावट के साथ ही डॉलर के मुकाबले 75.27 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे कम है। वहीं इससे पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.15 पर बंद हुआ था। अनुमान है कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत से रुपये में यह बढ़त आई थी, इसके साथ ही डॉलर की मजबूती, विदेशी कोषों के बाहर जाने और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण भी स्थानीय मुद्रा पर पड़े दबाव से डॉलर को लाभ हुआ है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक गत कोरोबारी दिन पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे।