मुंबई । सोने की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सोना करीब 99 रुपए की गिरावट के साथ 46,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। इससे पिछले सत्र में सोना 46,899 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी 135 रुपए की तेजी के साथ 69,507 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली है, जो पिछले सत्र में 69,372 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। सोना अगस्त में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था। तब से अब तक सोना करीब 9400 रुपए सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी 77,840 रुपए प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी। तब से अब तक चांदी करीब 8300 रुपए सस्ती हो चुकी है।