नई दिल्ली । दिल्ली
सर्राफा बाजार में बुधवार
को सोना 614 रुपये
गिरकर 52,314 रुपये प्रति 10 ग्राम
पर आ गया।
वहीं चांदी भी
1,799 रुपये गिरकर 71,202 रुपये प्रति किलोग्राम
पर आ गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
नरमी के कारण
सोने और चांदी में यह गिरावट आई है।
घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। बुधवार को देशभर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 551 रुपये गिरकर 51,024 रुपये पर खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों और मजबूत रुपए के बीच बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सोना और चांदी के भाव क्रमश: 52,928 रुपये प्रति 10 ग्राम और 73,001 रुपये प्रति किलोग्राम रहे थे।