जशपुरनगर। शैक्षणिक सत्र 2020.21 के लिए शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में कक्षा 6वीं में 35, 8वीं में 3, 9वीं में 1, 11वीं में 12 रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश हेतु 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त सीटों हेतु प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई है।
विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कमला केरकेट्टा ने बताया कि उक्त कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों से 4 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे और चयन परीक्षा 7 अप्रैल को होनी थी परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति वश प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर 15 जुलाई का तिथि का निर्धारण किया गया है। चयन परीक्षा 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में छात्रों के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सुश्री केरकेट्टा ने यह भी बताया कि जिन छात्रों ने पूर्व में प्रवेश आवेदन पत्र जमा कर दिया है उन्हें दुबारा आवेदन पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे सभी छात्रों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए मोबाइल नम्बर पर फोन करके भी सूचना दी जाएगी। प्रवेश की जानकारी विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।