अधिकतर क्लब टिकट बिक्री से होने वाली कमाई पर ही निर्भर
लंदन । इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) ने कहा है कि खाली स्टेडियम में मैचों का आयोजन भी क्लब को आर्थिक संकट से नहीं बचा सकता। ईएफएल के अनुसार लीग टीवी करार को पूरा करने के लिए सत्र के मैचों के आयोजन का प्रयास कर रही है पर लीग के तीन डिवीजन के 71 क्लबों में से अधिकतर टिकट बिक्री से होने वाली कमाई पर ही निर्भर हैं। इससे पहले ब्रिटेन सरकार ने एलीट खेलों के एक जून से दर्शकों के बिना ही वापसी का रास्ता साफ किया था। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए अभी खेल प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। ईएफएल ने क्लबों के साथ बैठक के बाद अपने एक बयान में कहा, ‘इस संकट से हुई भारी आर्थक हानि की भरपाई के लिए हल तलाशने की जरूरत है कयोंकि खाली स्टेडियम में खेल की वापसी से ही पिछले तीन माह में लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती।’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मार्च से ही फुटबॉल मुकाबले बंद हैं।