एमपी में मानसून जाने के बाद भी जमकर हो रही बारिश, गिर रहे ओले, इन जिलों में किसानों की फसलें हो गई बर्बाद

Updated on 21-10-2024 11:53 AM
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पिछले दिनों तथा बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने जहां खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है वहीं भंडारित फसल भी भीग गई है। अचानक हुई बारिश के चलते किसानों का दावा है कि उनकी दिवाली प्रभावित हो गई है।


भीकन गांव क्षेत्र के उन्नत किसान अरविंद जायसवाल ने बताया कि कुछ दिनों और बीते 24 घंटे के दौरान हुई जोरदार बारिश ने खेतों में खड़ी फसल और खलियानों में कटा हुआ अनाज खराब कर किसानों की दिवाली बर्बाद कर दी है। उन्होंने कहा कि जीवन में इतना बारिश नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि भीकन गांव, झिरनिया और गोगावा क्षेत्र की स्थिति खराब है। झिरनिया में तो बारीक ओले भी गिरे।

सरकार से अनुदान की मांग


उन्होंने मांग की है कि रबी की फसल के लिए सरकार को जुताई, बीज, खाद और बोवनी के लिए प्रति हेक्टेयर 8 से 10 हजार रुपए अनुदान प्रदान करना चाहिए। देवली के किसान राकेश व कैलाश राठौर ने बताया कि बारिश के चलते खेत में लगी सोयाबीन नहीं काट पाए हैं और काटकर रखी हुई सोयाबीन भी प्रभावित हो गई।

शनिवार को तेज बारिश


उधर शनिवार दोपहर को तेज बारिश से कपास मंडी खरगोन में भी कपास के 300 से अधिक वाहन व अनाज मंडी में सोयाबीन व मक्का के वाहन नीलाम होने से बच गए थे, रविवार को बचे हुए वाहनों की नीलामी की गई। खरगोन के प्रभारी डीडीए मेहताब सिंह सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष सोयाबीन 112125 हेक्टेयर, कपास 184853 हेक्टेयर, और मक्का 66064 हेक्टेयर में लगाई गई थी। जिले में सोयाबीन 60 से 70% और मक्का 90% कट चुका है, इसके अलावा कपास की दो-दो चुनाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष खड़ी फसल व खुले में भंडारित अनाज को अवश्य कुछ नुकसान हुआ होगा।

कहां कितनी बारिश हुई


पश्चिम निमाड़ क्षेत्र के खाद बीज व पेस्टिसाइड विक्रेता कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि रबी की फसल को इस बारिश से फायदा है। खरगोन जिले में अब तक 985 एमएम बारिश हो चुकी है जो जिले की सालाना औसत बारिश 825 मिमी से 160 मिलीमीटर अधिक है ,वहीं गत वर्ष इस समय तक कुल 924 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस साल अब तक जिले की चार तहसीलों में 1000 मिली मीटर से अधिक बारिश हो चुकी है इसमें खरगोन तहसील में 1108, गोगावां में 1171, भीकनगांव में 1032 व बड़वाह तहसील में 1093 मिमी बारिश हुई है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 January 2025
राजधानी में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की बढ़ती संख्या से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित टाइम लिमिट बैठक के दौरान नाराजगी जाहिर की। बैठक…
 14 January 2025
भोपाल के साकेत नगर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर समिति की बैठक एमपी नगर स्थित निजी होटल में आयोजित की गई। अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या द्वारा प्रायोजित इस बैठक में समिति…
 14 January 2025
एम्स भोपाल के चिकित्सकों ने 30 साल के मरीज की जान बचाने के लिए 36 से 40 घंटे तक सतत निगरानी की। यह मध्य प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में…
 14 January 2025
जेपी अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल बन गया है, जहां मरीजों को एमआरआई जांच की सुविधा मिल रही है। रोजाना 10 से 15 मरीजों की जांच हो रही है।…
 14 January 2025
मध्य प्रदेश में जनगणना का काम फिर से 6 महीने के लिए टाल दिया गया है। अब सरकार को 30 जून 2025 तक प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव करने की अनुमति…
 14 January 2025
 भाेपाल : नौ दिन भोपाल से दिल्ली तक चली कवायद के बाद भाजपा ने सोमवार को 18 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। इससे पहले उज्जैन और विदिशा के अध्यक्षों की घोषणा…
 14 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े साइबर ठगी के नेटवर्क का राजफाश हुआ है। साइबर पुलिस व मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के अधिकारियों ने इस नेटवर्क…
 14 January 2025
भोपाल। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छिंदवाड़ा निवासी एक युवक ने उसकी पत्नी से अधिकारी के संबंधों की बात कही है।युवक का कहना है…