रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने प्रदेश सरकार पर किसानों के हित की बड़ी-बड़ी डींगें हाँकने और तुगलकी फरमानों से किसानों के साथ छल-कपटपूर्ण सियासत करने का आरोप लगाया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर के खरीदी केंद्रों से शिकायतें मिल रही हैं कि धान बेच चुके किसानों के खाते में लगभग पखवाड़ा बीतने पर भी प्रदेश सरकार ने भुगतान की राशि जमा नहीं कराई है। यह केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के उस प्रावधान की स्पष्ट अवमानना है, जिसके मुताबिक किसानों को उनकी उपज का पूरा भुगतान 72 घंटों के भीतर किया जाना है।
भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी श्री शर्मा ने गरियाबंद में धान का भुगतान नहीं होने पर किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की खबर का हवाला देते हुए सवाल किया कि जब केंद्र सरकार ने 09 हजार करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को काफी पहले ही प्रदान कर दिए हैं तो फिर प्रदेश सरकार किसानों का भुगतान करने में आनाकानी क्यों कर रही है? श्री शर्मा ने किसानों के साथ प्रदेश सरकार के रवैये को निंदनीय बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस विसंगति से अवगत कराया जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सियासी नौटंकियाँ करके नारेबाजी और झूठे दिलासे देकर किसानों के साथ केवल छलावा करने में लगी है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार का राजनीतिक चरित्र शुरू से ही किसान विरोधी रहा है, यह अपने दो साल के कार्यकाल में इस प्रदेश सरकार ने खुद साबित कर दिया है। किसानों के साथ अन्याय और अत्याचार की पराकाष्ठा करने में इस कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।