क्रिकेटरों ने शुरू की व्यक्तिगत ट्रेनिंग
लंदन। इंग्लैंड के खिलाड़ी जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए मैच फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं, जो कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियम में होगी। इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने कल व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने अभ्यास की जानकारी दी। नॉटिंघमशायर के इस तेज गेंदबाज ने ट्रेंट ब्रिज पर ट्रेनिंग की। ब्रॉड ने अपने ट्रेनिंग दिन की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें उन्होंने खुद की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अपने घर में डिजिटल थर्मामीटर से तापमान ले रहे हैं जिसके बाद उन्होंने ऐप के जरिये इसका नतीजा अपलोड किया। जब वह ट्रेंट ब्रिज पर पहुंचे तो उन्हें कार पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान दिया हुआ था और वह खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत सीधे पिच पर पहुंचे। उन्हें ड्रेसिंग रूम में कपड़े बदलने की अनुमति नहीं थी। वह अपनी ट्रेनिंग किट के साथ पहुंचे और उन्होंने इसके बाद खुद ही गेंदबाजी शुरू की और इस वक्त सिर्फ एक फिजियो था जो कैमरामैन का भी काम कर रहा था।इस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित करने की योजना बना रहा है, जो पहले जून में होनी थी। इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इंग्लैंड में एक जुलाई तक मैच बंद हैं, जबकि अन्य देशों में क्रिकेट सत्र पहले ही खत्म हो चुका है।